
बिहार सरकार, उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पाटलिपुत्रा, पटना-800013 में छमाही (जनवरी-जून, 2026) प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवदेन आमंत्रित हैं। इच्छुक प्रशिक्षक निर्धारित अवधि में अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन हेतु विवरणी निम्नवत है-
आवश्यक योग्यताएँ/पात्रता शर्तेः-
1. प्रशिक्षक के पास सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने का अनुभव प्रमाण पत्र/कार्यादेश होना चाहिए।
2. प्रशिक्षक की आयु सीमा 30 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिये। आयु का निर्धारण दिनांक 01.01.2026 से किया जायेगा।
3. प्रशिक्षक के पास संबंधित क्राफ्ट/विषय से जुड़ा वैध Artisan Card होना आवश्यक हैं।
उपलब्ध प्रशिक्षण शिल्प (18 क्राफ्ट):-
मधुबनी पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, सुजनी शिल्प, टेराकोटा (मृणमय), एप्लिक/कशीदा, काष्ठ तक्षण/काष्ठ खिलौना, पाषाण (स्टोन) शिल्प, रंगाई-छपाई (ब्लॉक प्रिंटिंग), पेपरमैशी शिल्प, सिक्की कला, मेटल क्राफ्ट, वेणु शिल्प, सेरामिक शिल्प, सुत बुनाई, चर्म शिल्प, गुड़िया शिल्प, एवं जूट क्राफ्ट।
चयन प्रक्रिया:-
1. प्राप्त आवदेनों के साथ संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा।
2. दस्तावेज सत्यापन में सही पाए गए अभ्यार्थियों को व्यवहारिक परीक्षा (Practical Test) एवं साक्षात्कार (Interview) हेतु बुलाया जाएगा।
3. परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफल प्रशिक्षकों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।
मानदेय दर (प्रति माह):-
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक - रू 50,000/-
राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक - रू 30,000/-
MFA / BFA डिग्री धारक प्रशिक्षक - रू 25,000/-
अन्य एवं सहायक प्रशिक्षक - रू 20,000/-