Date
December 1, 2022 - December 7, 2022
Time
12:00 AM - 12:00 AM
Location
Madhapur, Hyderabad
In Events

बिहार सरकार उद्योग विभाग,

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना 

  • बिहार शिल्प मेला/ बिहार क्राफ्ट फेयर का आयोजन दिनांक 15.07.2022 से 25.07.2022 तक माधापुर, हैदराबाद (तेलंगाना) में किया जाना है।
  • हस्तशिल्प/हस्तकरघा/खादी एवं अन्यान्य के लिए कुल 80 स्टॉल रहेंगे।
  • इस अवसर पर शिल्पियों, बुनकरों एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा की सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी।
  • मेला के दौरान प्रत्येक दिन (कुल 10 कार्य दिवस) संध्या में 3 घंटे का नृत्य/संगीत/नाटक इत्यादि का आयोजन किया जाना है।
  • Organizer Name: Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan
  • Phone: 8757513379
Previous Organizing Bihar Craft Fair in Chennai