Six Month Handicraft Training Program Course

Application Form

विशेष आकर्षण :-

1.  प्रति माह 1000 रूपया की छात्रवृृति

2.  पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति माह 1500.00 (पन्द्रह सौ) रूपया की राशि अलग से दी जायेगी(उपस्तिथि के आधार पर)।

3. पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध नही है |

4. पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय एवं भोजन आदि हेतु प्रतिमाह 2000.00 (दो हजार) रूपया की राशि दी जायेगी (उपस्तिथि के आधार पर)।
5.  निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जायेगी।

पात्रता :-
1. आवेदक/आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग उत्तीर्ण होना चाहिये।
2. उम्र-आवेदक/आवेदिका की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये। आयु का निर्धारण दिनांक 01.01.2024 से किया जायेगा।
3. संस्थान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक/आवेदिका का चयन किया जाएगा। परन्तु कोई लाभ देय नही होगी |

  • आवेदक/आवेदिका अपना आवेदन पत्र अधोलिखित विहित प्रपत्र में समर्पित करेंगे।
  • ऑनलाईन आवेदन दिनांक 26.12.2023 तक स्वीकृत किया जायेगा।
  • प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रायोगिक / योग्यता प्रमाण-पत्र की जाँच के आधार पर किया जायेगा। दिनांक 28.12.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदक / आवेदिकाओं का प्रायोगिक / साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रमाण-पत्रों यथा आवासीय, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति की एक कॉपी के साथ उपस्थिति अनिवार्य है।
  • चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 1 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होगा।
  • आवेदक/आवेदिका को बिहार के निवासी होने का कोई प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा।

Required Documents at the time of interview/exam (साक्षात्कार/परीक्षा के समय आवश्यक दस्तावेज़):

  1. Aadhar Card Copy (आधार कार्ड की कॉपी)
  2. PAN Card Copy (पैन कार्ड कॉपी)
  3. Bank Passbook Front Page Copy (बैंक पासबुक फ्रंट पेज कॉपी)
  4. Residential Certificate (आवासीय प्रमाण पत्र)
  5. One passport Size Pic (एक पासपोर्ट साइज़ तस्वीर)
  6. Birth Certificate/Matric Certificate (जन्म प्रमाण पत्र/मैट्रिक प्रमाण पत्र)

Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan
Patliputra Industrial Area
Patna – 800 013. Bihar. India.

Opening Hours:

Mon – Sat: 10:00 am – 05:00 pm

Meeting Hours:

Artisans/Weavers can meet Director on every Saturday between 3:00PM to 5:00 PM.

Subscribe For Latest Updates

The latest UMSAS news, articles, and resources, sent straight to your inbox every week.

Total No Of Visits