नियम एवं शर्ते
1. वर्ग 03-12 तक के छात्र-छात्राएँ इस कार्यशाला में शामिल हो सकते हैं।
2. प्रतिभागियों को प्रशिक्षण-स्थल तक आने-जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
3. प्रत्येक शिल्प से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।
4. कार्यशाला में शामिल होने के लिए अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र, कला सामग्री एवं अल्पाहार निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
5. एक प्रतिभागी का एक शिल्प में ही निबंधन हो सकता है।
6. पानी का बोतल, ड्राइंग बोर्ड (हार्ड बोर्ड) इत्यादि प्रतिभागी को लाना होगा।
7. सभी प्रतिभागी को 07-13 जून, 2022 तक निर्धारित समय पर कार्यशाला स्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
8. कार्यशाला स्थल पर सभी प्रतिभागियों को शांति व्यवस्था कायम रखना एवं प्रशिक्षकों के आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा।
9. कार्यशाला में निर्मित कलाकृतियों पर उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना का अधिकार होगा।